एअर इंडिया की सुबह की दिल्ली और शाम की मुंबई फ्लाइट रही कैंसिल
भोपाल . स्पाइस जेट की 30 नवंबर से बंद की गई भोपाल से जयपुर व अहमदाबाद फ्लाइट्स 16 दिसंबर से एक बार फिर शुरू होने जा रही हैं। अच्छी बुकिंग और कम किराए को देखते हुए इन दोनों ही फ्लाइट्स के लगातार संचालन की संभावनाएं एयरपोर्ट प्रबंधन ने बताई हैं। विंटर शेड्यूल लागू होने के बाद स्पाइस जेट ने भोपाल से अहमदाबाद और जयपुर फ्लाइट्स को ऑपरेशनल कारणों से 30 नवंबर तक के लिए अस्थाई रूप से बंद करने की घोषणा की थी। इधर, एअर इंडिया की सुबह की दिल्ली और शाम की मुंबई फ्लाइट री-शेड्यूलिंग के तहत बुधवार को भी कैंसिल रहीं। इधर, एअर इंडिया की ही सहयोगी कंपनी अलाइंस एयर की जयपुर-भोपाल फ्लाइट पौने दो घंटे की देरी से यहां पहुंची।
यह है फ्लाइट का शेड्यूल
फ्लाइट प्रस्थान आगमन
भोपाल-अहमदाबाद सुबह 6.55 सुबह 8.20
अहमदाबाद-भोपाल शाम 5.45 शाम 6.45
(स्पाइस जेट की वेबसाइट के अनुसार अभी किराया करीब 3361 रुपए है।)
फ्लाइट प्रस्थान आगमन
भोपाल-जयपुर शाम 07.05 रात 8.20
जयपुर-भोपाल रात 8.45 रात 9.45
स्पाइस जेट की वेबसाइट के अनुसार अभी किराया करीब 3628 रुपए है।