अभी कुछ और सरकारी वकीलों की नियुक्ति होना बाकी है, नियुक्ति आदेश जारी
कीर्ति गुप्ता, भोपाल. एक साल के इंतजार के बाद आखिरकार मध्य प्रदेश शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग ने राजधानी में पदस्थ सरकारी वकीलों की नई नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। इस नए आदेश के चलते भाजपा शासनकाल में नियुक्त किए गए ज्यादातर सरकारी वकीलों को हटाकर उनके स्थान पर नए सरकारी वकीलों की नियुक्ति आदेश दे दिए गए हैं।
मध्यप्रदेश शासन विधि और विधाई कार्य विभाग के सचिव गोपाल श्रीवास्तव के आदेश के बाद वर्तमान में पदस्थ अपर लोक अभियोजक आनंद तिवारी के स्थान पर विनोद कुमार मिश्रा को नियुक्त किया गया है। इसी क्रम में नारायण सिंह ठाकुर के स्थान पर अर्चना तिवारी एवं राजीव जैन के स्थान पर बहादुर सिंह राजपूत को लोक अभियोजक बनाया गया है। अपर लोक अभियोजक अर्जुन उधवानी के स्थान पर वासुदेव गोस्वामी एवं अपर लोक अभियोजक राकेश लिदोरिया के स्थान पर अंबिका सोनी एवं अनिल शुक्ला के स्थान पर साबिर अहमद सिद्दिकी को लोक अभियोजक बनाया गया है।
इसी क्रम में लोक अभियोजक राजेश सिंह के स्थान पर मोहम्मद खालिद कुरैशी एवं प्रीति श्रीवास्तव के स्थान पर निसार अहमद मंसूरी को लोक अभियोजक बनाया गया है। अभी सरकार की ओर से कुछ और लोक अभियोजकों की नियुक्ति के आदेश होना बाकी है।